Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी पर इस खास ऑफर को लेकर शिंको इंडिया के फाउंडर अर्जुन बजाज ने कहा, हमने पिछले साल अपनी पहली एनिवर्सरी पर 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल के दौरान सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था. इस साल कंपनी की दूसरी एनिवर्सरी पर 32 इंच के स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं.
Shinco के इन TV पर भी डिस्काउंट ऑफर
32 इंच वाले टीवी पर खास ऑफर के अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी, एचडी रेडी स्मार्ट टीवी और एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी डिस्काउंट दे रही है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शिंको के 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 43 इंच 4K टीवी को 36,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर करेगी.
Shinco TV के फीचर्स
Shinco ने जिस टीवी पर ऑफर पेश किया है, उसके फीचर्स भी जान लीजिए. Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी में सराउंड साउंड सिस्टम और 5 साउंड मोड दिए गए हैं. शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, एंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं. इसमें HRDP टेक्नोलॉजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी जा रही है. साथ ही, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है. इस स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now और Hungama Play जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऐप्स मिलेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं.
I want to be shinco tv3323
ReplyDelete